Delhi Riots का आरोपी Umar Khalid कोरोना संक्रमित, Tihar Jail में हुआ क्वारंटीन
Zee News
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद कोरोना की चपेट में आ गया है. फिलहाल उसमें हल्के लक्षण हैं, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे दवाई देकर जेल में ही क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दंगे भड़काने का आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गया है. शनिवार शाम आई उसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. तिहाड़ जेल के डीसी ने बताया कि उमर खालिद में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद उसे बैरक में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं समय-समय पर उसका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल खालिद की तबीयत ठीक है, और जेल में रहते हुए ही उसका इलाज किया जा सकता है. इसलिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?