![Delhi Police ने Kala Jatheri और Minj के लिए चला Operation D-24, पढ़िए कामयाबी की Inside story](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/31/886301-photo-pti.jpg)
Delhi Police ने Kala Jatheri और Minj के लिए चला Operation D-24, पढ़िए कामयाबी की Inside story
Zee News
पुलिस के चंगुल से निकल जाने में माहिर जोड़ा इंस्पेक्टर विक्रम दहिया और संदीप दहिया के चक्रव्यूह को भेद नहीं पाया और स्पेशल सेल (Special Cell) के हत्थे चढ़ गया. Delhi Police की इंटेलिजेंस यूनिट ने काला जठेड़ी (Kala Jatheri) और अनुराधा (Madam Minj) को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
नई दिल्ली: संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) जुर्म की दुनिया का वो नाम है जिसने बदलते वक्त के साथ अपराध करने का तरीका और पुलिस से बचने का हर हुनर अच्छी तरह सीख लिया था. पुलिस जिस तरह क्राइम को कंट्रोल करने के लिए आपस मे इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन बनाकर चलती है उसी तर्ज पर अपने गैंग को चलाने कर लिए काला जठेड़ी ने अपना 'इंटर स्टेट क्राइम कॉर्डिनेशन' बनाया हुआ था जिसका मुखिया वो खुद था. पुलिस के मुताबिक इसका मकसद राजस्थान, हरियाणा,उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली के तमाम बड़े गैंग को एक साथ लाकर जुर्म की वारदातों को अंजाम देना था. पुलिस की तर्ज पर ही इसने अपने गैंग के खास गुर्गों का नाम कोड वर्ड में रखा था. काला जठेड़ी को अल्फा, काला राणा को टाइगर जबकि गोल्डी बरार को डॉक्टर कहते हैं. फरवरी 2020 में फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद उसने अपने गुर्गो के जरिये ये कहानी फैलाई की काला जठेड़ी देश से बाहर चला गया है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.