Delhi Police ने किया मुमताज प्रवीण हत्या केस सॉल्व, भतीजा ही निकला हत्यारा
Zee News
महिला की हिस्ट्री भी चौकने वाली थी. उसके पास पाकिस्तान का वीजा मिला था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वो पहले पाकिस्तान में रहती थी. तलाक के बाद वापस भारत लौट आई थी.
नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 55 साल की महिला की हत्या का आरोप उसके भतीजे पर लगा है. दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मेरठ से पकड़ा है. महिला पर पाकिस्तान का वीजा था और वो पहले भी पाकिस्तान में रहती थी. जानकारी के मुताबिक पुरानी दिल्ली में रहे वाली 55 साल की मुमताज प्रवीण की हत्या 3 सितंबर को हुई थी. उसके शरीर पर चाकुओं से कई वार किए गए थे पुलिस ने लाश को महिला के घर से बरामद किया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मुमताज की पुरानी हिस्ट्री भी कम चौंकाने वाली नहीं निकली. मुमताज की शादी पहले मेरठ में हुई थी, जहां तलाक होने के बाद एक पाकिस्तानी से उसकी शादी हुई थी. मुमताज पाकिस्तान में भी रही थी उसके बाद भारत लौट आई. लिहाजा पुलिस पर्सनल एंगल पर भी जांच कर रही थी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?