Delhi News: सट्टेबाजी में पैसा लगाने के लिए ड्राइवर ने 50 लाख के तांबे से लदे ट्रक का 12 लाख में किया सौदा, फिर दर्ज कराई फर्जी FIR
AajTak
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसा लगाने के लिए ड्राइवर ने 50 लाख के कॉपर से लदे ट्रक का सौदा कर दिया. 12 लाख में हुई इस सौदेबाजी में से उसे साढ़े नौ लाख रुपये मिल गए थे. इसके बाद उसने पुलिस में फर्जी एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की जांच में वो फंस गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली में एक शख्स ने करीब 50 लाख रुपये के तांबे के स्क्रैप से भरे ट्रक की चोरी की साजिश रची. उसने 12 लाख रुपये में उस ट्रक को दूसरे शख्स को सौंप दिया था. इसके लिए दोनों के बीच 12 लाख रुपये का समझौता हुआ था. उसने ट्रक चोरी की फर्जी एफआईआर भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को जब उस पर शक हुआ और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस का शक बढ़ता गया और उसके बाद पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, मुकेश (42) ने 12 लाख रुपये की रकम के बदले में बबलू के साथ मिलकर अपने ट्रक की चोरी की योजना बनाई. उसने 19 अप्रैल को चोरी के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसका ट्रक अलीपुर के हामिदपुर गांव में एक पार्किंग स्थल से चोरी हो गया था.
ड्राइवर ने खुद डिलीट की कॉल डिटेल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीसीपी संजय कुमार सेन ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को मुकेश की गतिविधियों और बयानों पर शक हुआ. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मुकेश ने खुद ही अपने फोन पर कॉल लॉग्स डिलीट कर दिए और घटना के दिन फर्जी एफआईआर दर्ज करने के तरीके खोजे.
क्रिकेट सट्टाबाजी के लिए किया फ्रॉड
संजय कुमार सेन ने बताया, "पूछताछ के दौरान, ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने वाले मुकेश ने कबूल किया कि धोखाधड़ी के पीछे उसका मकसद ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए आसान पैसा कमाना था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया."
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.