Delhi Monsoon: हो जाइए तैयार, बस आ ही गया मॉनसून! दिल्ली में इस दिन होगी दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत
AajTak
Monsoon 2022: दिल्लीवासी बेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. राजधानी में 30 जून या फिर एक जुलाई को मॉनसून आ सकता है. वहीं, छह जुलाई तक यह देशभर को कवर कर लेगा.
Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी के बीच हो रहा मॉनसून (Delhi Monsoon Date) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मॉनसून दिल्ली से कुछ ही दिन दूर है और जल्द ही दस्तक देगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राजधानी में इस बार एक मार्च से सिर्फ 72.5 एमएम बारिश हुई है, जोकि नॉर्मल 107.3 एमएम की तुलना में काफी कम है. वेदर एक्सपर्ट्स ने बताया है कि मॉनसून आने के बाद पहले दस दिनों में राजधानी में अच्छी बारिश होगी. मॉनसून के आगमन से तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. राजधानी में 30 जून या फिर एक जुलाई को मॉनसून आ सकता है. वहीं, छह जुलाई तक देशभर को कवर कर लेगा.
राजधानी में मार्च में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई और अप्रैल में 12.2 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले मामूली 0.3 मिमी बारिश देखी गई. थोड़ी सी बारिश की वजह से गर्मी और बढ़ गई. राजधानी में साल 1951 के बाद से इस साल का दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया गया. मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
लंबे समय तक लू चलने से दिल्ली के कुछ हिस्सों में मई में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में इस गर्मी के मौसम में अब तक 27 दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो 2012 के बाद से सबसे अधिक है.
दिल्ली में इस दिन आएगा मॉनसून बता दें कि एक जून से मॉनसून सीजन की शुरुआत होती है. तब से दिल्ली में सामान्य 59.5 मिमी के मुकाबले सिर्फ 24.5 मिमी बारिश हुई है. यह सब बारिश 16 जून और 20 जून के बीच हुई. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून इस कमी को पूरा कर देगा और भरपूर बारिश होगी. इससे गर्मी से भी राहत मिलेगी. स्काईमेट वेदर के वाइस-प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में 29 जून से फिर से बारिश होगी. दिल्ली में मॉनसून के 30 जून या एक जुलाई को आने की संभावना है.
पिछले साल रिकॉर्ड देरी से पहुंचा था मॉनसून पलावत ने कहा कि नमी के स्तर में होने वाली बढ़ोतरी, पूर्वी हवाएं और लगातार दो दिनों तक अच्छी बारिश मॉनसून के आगमन को दर्शाती है. पिछले साल, IMD ने भविष्यवाणी की थी कि मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 27 जून से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली पहुंचेगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को राजधानी पहुंचा, जोकि 13 सालों में सबसे देरी से पहुंचने वाला मॉनसून था. पिछले साल मॉनसून ने ब्रेक फेज में एंट्री ली थी और 20 जून से 8 जुलाई तक लगभग कोई प्रगति नहीं हुई थी।. पिछले साल, मॉनसून ने दिल्ली में अच्छी शुरुआत भी नहीं की थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पलावत ने कहा कि हालांकि, हम इस बार पहले दो से तीन दिनों के लिए अच्छी बारिश की उम्मीद करते हैं और यह बारिश जारी रहेगी. हालांकि, IMD ने अभी तक दिल्ली में मॉनसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई है, लेकिन मौसम कार्यालय ने कहा कि यह 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को कवर कर लेगा और पूरे देश में 6 जुलाई तक पहुंच जाएगा.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.