Delhi: LNJP Hospital को मिला क्रायोजेनिक टैंकर, महज 2 घंटे की बची थी Oxygen
Zee News
Oxygen Refilling In Delhi Hospital: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि केंद्र और दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन के मामले पर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. बिना ऑक्सीजन के किसी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकटकाल के दौरान देश में कई जगहों पर ऑक्सीजन (Oxygen Crisis) की किल्लत चल रही है. इस बीच दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) हॉस्पिटल को रविवार सुबह 10 बजे ऑक्सीजन गैस का क्रायोजेनिक टैंकर मिला. LNJP हॉस्पिटल के पास सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची थी. एलएनजेपी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि हमारा ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने वाला था. हमारे पास केवल दो घंटे का बैकअप था. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और एलएनजेपी हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने बताया कि क्रायोजेनिक टैंकर के लिए ट्वीट किया था, ऑक्सीजन स्टॉक रिफिल किया जा रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?