Delhi Haj House Dispute: पिछले 13 साल से धधक रही विरोध की चिंगारी, पूर्व सीएम शीला ने किया था शिलान्यास
Zee News
दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) में बनने वाले हज हाउस को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.
दीक्षा पांडेय, दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) में बनने वाले हज हाउस को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) में साफ चेतावनी दी है कि वह द्वारका में हज हाउस नहीं बनने देगी. VHP ने 6 अगस्त को द्वारका सेक्टर 22 में बीजेपी और आसपास के गांव वालों के साथ पंचायत कर विरोध प्रदर्शन किया था. भीड़ ने सेक्टर 22 की तक़रीबन 5000 वर्ग फ़ीट की ज़मीन पर हज भवन (Delhi Haj House Dispute) के निर्माण पर नाराजगी जाहिर की. सवाल उठता है कि हज हाउस के निर्माण से आसपास रहने वाले लोगों को आखिर क्या दिक्कत हो सकती है. बीजेपी और वीएचपी को आखिरकार हज भवन के निर्माण का प्रस्ताव क्यों रास नही आ रहा.More Related News