Delhi Crime: नांगलोई-अलीपुर फायरिंग कांड में शामिल तीसरा शूटर गिरफ्तार
AajTak
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी रामनिवास उर्फ मोगली को शाहबाद डेयरी इलाके के पास से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, उसके पैर में गोली लगी है. वो उन तीन लोगों में शामिल है, जिन्होंने जबरन वसूली के लिए नांगलोई और अलीपुर में एक शोरूम और एक कार्यालय के बाहर गोलीबारी की थी.
दिल्ली पुलिस ने 4 नवंबर को नांगलोई और अलीपुर इलाके में गोलीबारी कर दहशत फैलाने की वारदात में शामिल एक शूटर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस गोलीबारी कांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या तीन हो गई है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरोपी रामनिवास उर्फ मोगली को शाहबाद डेयरी इलाके के पास से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, उसके पैर में गोली लगी है. वह उन तीन लोगों में शामिल है, जिन्होंने जबरन वसूली के लिए नांगलोई और अलीपुर में एक शोरूम और एक कार्यालय के बाहर गोलीबारी की थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रामनिवास एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल और दो आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं. दरअसल, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए खेड़ा नहर के पास एक जाल बिछाया गया.
जैसे ही आरोपी रामनिवास मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा, पुलिस टीम ने सड़क को अवरुद्ध करके उसे रोकने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया.
पुलिस के मुताबिक, उसने पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की. एक गोली उसके बाएं पैर में लगी. और उसे काबू में करके अस्पताल ले जाया गया.
दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव का निवासी रामनिवास नांगलोई और अलीपुर इलाकों में गोलीबारी करने सहित 10 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है. दोनों घटनाओं की रिपोर्ट तीन घंटे के भीतर की गई.
गुजरातः आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार
गुजरात के अहमदाबाद में आयुष्मान योजना के फायदे के लालच में 19 मरीजों की फर्जी एंजियोप्लास्टी करने और 7 मरीजों को स्टंट डालने वाले प्राइवेट अस्पताल पर अब एक्शन जारी है. दो मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टर समेत डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
अगस्त 2024 में, भारत के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपने वर्कप्लेस पर रात की ड्यूटी के दौरान एक युवा महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने देश भर में विरोध प्रदर्शन और बेहतर वर्कप्लेस सेफ्टी की वकालत करने वाले डॉक्टरों के संगठनों द्वारा सर्विस सटडाउन बंद करने को प्रेरित किया.
महाराष्ट्र के जलगांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, यहां प्रसव के बाद महिला और उसके परिजनों को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में ड्राइवर की सूझबूझ से सभी की जान बच गई. धमाके के बाद एंबुलेंस में आग लग गई और कुछ ही पलों में लपटें उठने लगीं. घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में चुनाव कैंपेन के दौरान राहुल गांधी के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैलेंज का जवाब दे दिया है. उद्धव ठाकरे का कहना है, राहुल गांधी ने तो बाल ठाकरे को इज्जत बख्शी है, जबकि मोदी ने तो बेइज्जती की है. लेकिन, उद्धव अपने बयान में मोदी के चैलेंज के सावरकर वाले हिस्से पर चुप्पी साध जाते हैं. क्योंकि, उसी में तो असली पेंच है.