रूस में बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश, पुतिन के साथ रिश्ते खराब होने का दावा
AajTak
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को रूस में जहर दिए जाने का दावा किया जा रहा है. इस घटना के चलते उन्हें सांस लेने में मुश्किल और घुटन होने लगी. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अभी स्पष्ट नहीं है कि आखिर असद को जान से मारने की कोशिश किसने की, मामले की जांच चल रही है.
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को जान से मारने की कोशिश की गई है. पॉइजन के जरिए उनपर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि असद ने रविवार को अपने सिक्योरिटी से बताया था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, और इलाज के लिए मदद मांगी थी. इसके तुरंत बाद उन्हें जोर की खांसी और घुटन होने लगी. ये देखकर उन्हें पानी दिया गया, जिससे थोड़ी राहत मिली लेकिन जबतक की डॉक्टर नहीं आ गए उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई.
दावा है कि असद की हत्या की कोशिश तब हुई है, जब मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक कथित रूप से पुतिन के साथ उनके रिश्ते थोड़े खराब हुए हैं. मसलन, कहा जाता है कि दोनों नेता एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते, लेकिन पुतिन ने ही असद को सीरिया से रेस्क्यू कर मॉस्को ले जाने का फैसला किया था. एक टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को पॉइजन दिए जाने का दावा किया, और बताया कि उनके इलाज के लिए उनके अपार्टमेंट में ही डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऑफिस को भी असद की हालत के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद क्रेमलिन ने एक आदेश में कहा कि उनके इलाज के लिए सभी इंतजाम किसी अस्पताल में नहीं, बल्कि उनके घर पर ही किए जाएं.
यह भी पढ़ें: सीरिया की प्रिंसेज डायना से 'नरक की फर्स्ट लेडी' तक... कौन हैं अस्मा? जो लेने जा रहीं बशर अल असद से तलाक
बशर अल-असद की हालत अब स्थिर!
बशर अल-असद को शुरुआती इलाज के बाद आगे की देखभाल के लिए उनके अपार्टमेंट पर ही मेडिकल टीम को लगाया गया. मामला, रविवार को सामने आया जब असद अपने घर पर ही थे. हालांकि, सोमवार शाम तक, असद की देखभाल कर रही डॉक्टरों की टीम ने स्पष्ट किया कि उनकी हालत स्थिर है, और पहले से बेहतर हैं. असद के शरीर से सैंपल लेकर उसकी जांच की गई तो पता चला कि उन्हें पॉइजन दिया गया था.
संभल मस्जिद विवाद पर अब भी सियासत गरमा रखी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सर्वे जारी है. ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर सवाल उठाए हैं. इस बीच अब पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह चादर भेजी है और भाईचारे का संदेश दिया है. मोदी के बाद खड़गे ने भी चादर भेजी है. ऐसे में सवाल ये कि क्या सहूलियत की सियासत हो रही है? मंदिर-मस्जिद विवादों के बढ़ने से देश का विकास रुक रहा है? देखें हल्ला बोल.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी ने 70 में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री अतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधुड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा है. पीएम मोदी के रैली के बाद बीजेपी का जोश बढ़ा है. तीनों दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
कश्मीर में पिछले दो हफ्तों से कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का कहर जारी है. बडगाम के दूरदराज इलाकों में पानी की पाइपें जम गई हैं, जिससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग की मदद से पाइपों को पिघलाने की कोशिश कर रहे हैं. कई दिनों से चल रही इस समस्या से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. ठंड के कारण श्रीनगर में जनजीवन पर भी गहरा असर पड़ा है और डल झील समेत अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है.