Maharashtra: 5 साल से पुणे में अवैध रूप से रह रहे थे 3 बांग्लादेशी, बनवा रखे थे फर्जी डाक्यूमेंट
AajTak
महाराष्ट्र के पुणे में तीन बांग्लादेशियों (Bangladeshis) को पुलिस ने अरेस्ट किया है. यह लोग पिछले आठ महीने से तलेगांव स्थित नवलाख उम्ब्रे में रह रहे थे. वहीं पर एक कंपनी में काम करते थे. इन लोगों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही बांग्लादेशी पासपोर्ट, बर्थ सर्टीफिकेट मिला है.
पुणे के तलेगांव में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशियों (Bangladeshis) को गिरफ्तार किया गया है. तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के आतंकवाद सेल (एटीसी) ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट की सीमा में अवैध रूप से बांग्लादेशियों के रहने का मामला सामने आया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान हुसैन शेख, मोनिरुल गाजी और अमीरुल साना के रूप में हुई है. यह लोग तलेगांव एमआईडीसी के नवलख उम्ब्रे इलाके में एक किराए के कमरे में रहते थे.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पुलिस को इस मामले की गोपनीय सूचना मिली थी. सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया था कि तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर नवलख उम्ब्रे में पानी की टंकी के पास कुछ लोग रह रहे हैं, जो बंगाली भाषी हैं. यह लोग यहां एक कमरा किराए पर लेकर रह रहे हैं, जो बांग्लादेशी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी महिलाओं ने अवैध तरीके से क्रॉस किया बॉर्डर, ठाणे में करने लगीं ये काम, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पुष्टि की और फिर पुलिस मौके पर पहुंची. जब जांच की गई तो पता चला कि रूम में हुसैन शेख, मोनिरुल गाजी और अमीरुल साना नाम के बांग्लादेशी रह रहे हैं. ये तीनों आरोपी बांग्लादेश के सातखिरा जिले के रहने वाले हैं. उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पश्चिम बंगाल का जन्म प्रमाण पत्र, भारतीय ई-लेबर कार्ड के साथ-साथ बांग्लादेशी पासपोर्ट, बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र भी मिला है.
जांच-पड़ताल के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि ये तीनों मोबाइल फोन से बांग्लादेश के अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर कॉल कर रहे थे. यह सभी पिछले चार-पांच साल से भारत में रह रहे हैं. पिछले आठ महीने से पुणे के नवलक उम्ब्रे में रहने लगे थे और यहां की एक कंपनी में काम करते थे.
कुंभ के मौके पर संगम में डुबकी लगाकर अपनी आस्था को आयाम देते हैं लाखों करोड़ों श्रद्धालु, लेकिन यहां आकर उनका सामना होता है नागा साधुओं से. जिन्हें देखकर हर किसी के मन में कश्मकश होती है, सवाल उठते हैं. सवाल ये है कि दुनिया जिन्हें नागा बाबा कहती है, आखिर ये हैं कौन? इनकी दुनिया कैसी है? ये कहां रहते हैं? नागा साधुओं पर देखेें खास पेशकश.
यह फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच स्थित है और इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेंगी. यह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देगा. साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच पहले से ही 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं. इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का सक्रिय हिस्सा 55 किलोमीटर में विस्तरित हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे.
कुंभ के मौके पर संगम में डुबकी लगाकर अपनी आस्था को आयाम देते हैं लाखों करोड़ों श्रद्धालु, लेकिन यहां आकर उनका सामना होता है नागा साधुओं से. जिन्हें देखकर हर किसी के मन में कश्मकश होती है, सवाल उठते हैं. सवाल ये है कि दुनिया जिन्हें नागा बाबा कहती है, आखिर ये हैं कौन? इनकी दुनिया कैसी है? ये कहां रहते हैं? नागा साधुओं पर देखेें खास पेशकश.
पहाड़ों से मैदान तक सर्दी का सितम है. जम्मू और कश्मीर समते पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जहां कई इलाके बर्फ से पटे हैं तो मैदानी इलाकों में ठिठुरन और कोहरे की मार है. दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा. एयरपोर्ट पर हालत सबसे खराब है जहां बीते आठ घंटे से विजिबिलिटी जीरो है. उत्तर भारत में कहां-कहां कैसा है मौसम.
'चिंता करने की जरूरत नहीं, भारत पूरी तरह है तैयार', चीन में फैले नए वायरस पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को लोगों को आश्वस्त किया कि चीन में सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कारण होने वाली बीमारियां भी शामिल हैं. एक बयान में मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि चीन में सबकुछ ठीक है और भारत श्वसन संक्रमणों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.