Delhi Covid lockdown: ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई, जानें पूरा तरीका
Zee News
Delhi lockdown: कौमी राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छह दिन के लिए लॉकडाउन (Delhi Lockdown) लागू कर दिया गया है, जो अगले सोमवार, यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
नई दिल्ली: पिछले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के बढ़ जाने के सबब दिल्ली में जरूरी सामानों की कमी हो गई है. जिसके चलते लॉकडाउन (Delhi Lockdown) जरूरी हो गया था. इस लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी खिदमात ही जारी रहेगी और दिल्ली में आमद व रफ्त के लिए ई-पास जारी किया जाएगा. तो आपको अगर दिल्ली में कहीं जरूरी काम के लिए आने जानी की जरूरत है तो आपके ई-पास हासिल करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ई-पासMore Related News