Delhi Covid-19 Update: राजधानी में घट रहा है कोरोना, बोले सीएम Arvind Kejriwal
Zee News
Coronavirus News Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11% हो गई है, जबकि कल ये संक्रमण दर 12% थी. दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है. 15 दिन में हम 1000 आईसीयू बेड (ICU Bed) तैयार करा चुके हैं.'
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राजधानी में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर अपनी प्रेस कांफ्रेंस में अहम जानकारी साझा की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के केसों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 6,500 नए केस आए हैं, जबकि शुक्रवार को कोरोना के 8,500 केस आए थे. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'बीते 24 घंटे में यहां संक्रमण दर 11% हो गई है, जबकि कल ये संक्रमण दर 12% थी. यानी दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है. बीते शुक्रवार को 500 आईसीयू बेड (ICU Bed) तैयार हो चुके हैं. वहीं बीते 15 दिनों में हमने एक हजार ICU बेड तैयार किए हैं. इस कामयाबी के लिए मैं अपने इंजीनियरों और डॉक्टरों का आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर नई मिसाल पेश की है.'More Related News