Delhi: Corona से बिगड़े हालात, लेकिन मास्क न लगाने के लोगों के बहाने सुन रह जाएंगे हैरान
Zee News
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से जब पूछा गया कि वो मास्क क्यों नहीं लगा रहे, तो उन्होंने कहा कि वॉक करते वक्त सांस लेने में परेशानी होती है इसलिए मास्क नहीं लगाते.
नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं लेकिन अब हालात यह हैं कि दिल्ली के लोगों में कोरोनावायरस का डर खत्म हो गया है. सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. कोई बिना मास्क लगाए मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहा है, तो कोई ऑफिस बिना मास्क के ही जा रहा है और साथ में यह दलील भी दे रहा है कि उसे कोरोना से डर नहीं लगता. लोग बिना मास्क फोटो खिंचवा रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बिना मास्क बेफिक्री से दिल्ली घूमने निकले हैं. इन सभी के पास मास्क न लगाने के अपने-अपने बहाने हैं और आज हम आपको अलग-अलग लोगों के इन्हीं बहानों के बारे में बताने जा रहे हैं.More Related News