Delhi: Adarsh Nagar थाने के SHO पीसी भारद्वाज का सस्पेंशन, अफसरों ने बताई ये वजह
Zee News
दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर फ्लाईओवर पर बनी मजार (Mazar) के मामले में एसएचओ पीसी भारद्वाज (PC Bhardwaj) को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एसएचओ की एक युवक से हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर फ्लाईओवर पर बनी मजार (Mazar) के मामले में एसएचओ पीसी भारद्वाज (PC Bhardwaj) को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एसएचओ की एक युवक से हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद लोगों ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एसएचओ पीसी भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बुधवार को जैसे ही एसएचओ पीसी भारद्वाज (PC Bhardwaj) के सस्पेंड होने की खबर बाहर आई, लोगों की दोनों तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. कुछ लोग सस्पेंशन को सही ठहरा रहे थे तो कुछ पुलिस के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे थे. देर शाम को दिल्ली पुलिस की तरफ से सस्पेंशन की असल वजह बताई गई.More Related News