Delhi: 2021 में आज मिले शहर में Corona के सबसे कम केस, एक्टिव मामलों की तादाद में भी भारी गिरावट
Zee News
Delhi corona case: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 132 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस मोज़ी वबा से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,08,699 हो गया है.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में काफी तेज़ी से कमी आई है. दिल्ली हुकूमत की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 50 के करीब नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में ये लगातार पांचवां दिन है जिसमें 100 से कम कोरोना के मामले मिले हैं. दिल्ली में हालिया दिनों कोरोना इंफेक्शन रेट सबसे से कम स्तर पर है. अब इंफेक्शन रेट 0.09 फीसदी हो गई है. आज दिल्ली में 2021 के दौरान कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,997 हो गया है. 54 नए मामलों के साथ कोरोना के मरीज़ो की कुल तादाद 14,34,608 हो गई है. जबकि होम आइसोलेशन में 281 मरीज हैं. एक्टिव कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.06 फीसदी रही. रिकवरी रेट पहली बार 98.19 फीसदी हुआ. वहीं पिछले साल अप्रैल के बाद से यह पहली बार है जब शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 1,000 से नीचे आई है.More Related News