Delhi में 7 जून तक बढ़ाया गया Lockdown, लेकिन सोमवार से इन्हें मिलेगी छूट
Zee News
दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाकर 7 जून कर दिया गया है. हालांकि DDMA ने 1 जून से अनलॉक की बात कहते हुए कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को शुरू करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन (Delhi Lockdown) की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब राज्य में 7 जून की सुबह 5 बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी. हालांकि DDMA ने सोमवार से कुछ लोगों को बाहर निकलने और काम पर जाने की सशर्त अनुमति दे दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन (Contenment Zone) के बाहर, औद्योगिक क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन (Construction) और मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) इकाइयों को संचालन के लिए अनुमति दी गई है. हालांकि इस दौरान सभी को सख्ती के साथ कोविड प्रोटकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है.More Related News