Delhi में सफाई के लिए ये कदम उठाने जा रहीं MCD, AAP ने लगाया 1 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
Zee News
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर सफाई घोटाला (Safai Scam) करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि एमसीडी नेता और अफसर मिलकर बड़े घोटाले की पटकथा तैयार कर रहे हैं.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर सफाई घोटाला (Safai Scam) करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि पहले सुनियोजित तरीके से एमसीडी में बैठे भ्रष्ट नेता और अफसर 22 करोड़ खा गए. वहीं अब करीब 1 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के लिए नया कांट्रेक्ट तैयार किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव के अधीन दिल्ली सरकार ने एक समिति बनाई थी. समिति को जिम्मेदारी दी गई थी कि दिल्ली में जगह-जगह लग रहे कूड़े के पहाड़ों को कैसे कम किया जा सके.More Related News