Delhi में फिर बढ़ा Corona मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में 300 मरीजों की मौत
Zee News
दिल्ली (Delhi) में बुधवार को 13,287 नए कोरोना संक्रमित मिले. जबकि एक दिन में 300 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14,071 मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीत गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
नई दिल्ली: कुछ दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट के बाद आज फिर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कोरोना ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में यहां 13,287 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 300 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate) भी बढ़कर अब 17.03% पर पहुंच गया है. हालांकि इस दौरान राहत की बात ये रही कि नए संक्रमितों के साथ ज्यादा 14,071 मरीज कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 13,61,986 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 12,58951 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 20,310 मरीज अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 82,725 मरीज अभी भी होम क्वारंटीन और अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं यानी ये सभी कोरोना के एक्टिव केस हैं.More Related News