Delhi में अब 'शोर मचाना' पड़ेगा भारी, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने लिया भारी जुर्माने का फैसला
Zee News
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने राजधानी में ध्वनि प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला किया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
नई दिल्ली: ध्वनि प्रदूषण के मामले में दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने जुर्माने की राशि में संशोधन का ऐलान किया है. नए संशोधन के तहत, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले किसी भी माध्यम पर एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इस संशोधन के बाद जेनरेटर सेट के ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी कार्रवाई ले आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा अब ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले संयंत्र को जब्त भी किया जाएगा. संशोधन का यह प्रस्ताव एनजीटी द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया है.More Related News