Delhi: महिला बनी फरिश्ता, अंगदान करके बचाई 4 लोगों की जान
Zee News
Organ Donation: हॉस्पिटल में महिला के परिजनों की काउंसलिंग की गई और उन्हें अंगदान करने के लिए मनाया गया. उनसे कहा गया कि ऐसा करके वह महिला की यादों को जिंदा रख सकते हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला जिदंगी-मौत से लड़ रहे चार लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आई. महिला की खुद की जान तो चली गई लेकिन वह जाते-जाते 4 लोगों की जिंदगी दे गई. महिला ने अंगदान करके उनकी जान बचा ली. बता दें कि ये मामला दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल का है. यहां 43 साल की एक महिला ने अंगदान किया. यह महिला हाईपरटेंसिव (Hypertensive) थी. अचानक उन्हें उलटी हुई और सिर में तेज दर्द होने लगा, जिसके बाद महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. कोविड टेस्ट में वह निगेटिव आईं.More Related News