Delhi: बिना OTP पूछे बैंक अकाउंट से पैसे चुराने वाले 3 ठग गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Zee News
साइबर सेल ने एक ऐसे गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो बिना लोगों को ओटीपी जानें उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे. करीब 250 लोगों से ठगी कर ये लोग करोड़ो रुपये कमा चुके हैं.
नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर बोनस प्लाइंट देकर देशभर के 250 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक गैंग के तीन आरोपियों को साइबर सेल (Cyber Cell) ने पकड़ लिया है. इन आरोपियों की पहचान गैंग के सरगना विकास झा (31), हिमांशु उर्फ सोनू (27) और अविनाश कुमार उर्फ धुन्ना (36) के रूप में हुई है. इन आरोपियों ने देश के कई राज्यों में फर्जी आईडी के आधार पर अकाउंट खोले हुए हैं. ये हवाई जहाज और कार से जाकर उन राज्यों में ठगी की रकम निकालते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 39 सिमकार्ड, 12 बैंक खाते, पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड 85 हजार कैश और कुछ फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी दूसरे राज्यों में जाने के दौरान 5 सितारा होटल में रात बिताते थे. कोविड के दौरान विकास और अविनाश जमानत पर बाहर आए थे. गुरुग्राम पुलिस ने विक्की के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था.More Related News