Delhi के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी केस में बड़ा खुलासा, मरीजों के साथ इस तरह हो रही थी धोखाधड़ी
Zee News
Delhi Oxygen Concentrator Case: दिल्ली के खान चाचा रेस्टोरेंट से बरामद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) को क्राइम ब्रांच ने लैब में जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट अब दिल्ली पुलिस के पास आ चुकी है.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की कालाबाजारी के मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को लैब की जांच रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सिर्फ 38 परसेंट ऑक्सीजन बनाता है. क्राइम ब्रांच इस मामले में हेल्थ एक्सपर्ट्स से भी राय ले रही है. जानकारों के मुताबिक कोविड के मरीजों को कम से कम 90 परसेंट ऑक्सीजन की जरूरत होती है. दिल्ली के खान मार्केट के टाउन हॉल और खान चाचा रेस्टोरेंट से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) बरामद किए थे. क्राइम ब्रांच ने बरामद कॉन्संट्रेटर में से 2 को लैब में जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट अब पुलिस के पास आ चुकी है. बता दें कि क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने श्री राम इंस्टिट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर जांच के लिए भेजा था.More Related News