Delhi: किसानों ने बॉर्डर पर बनाने शुरू किए पक्के मकान, गर्मियों से बचने की थी तैयारी; दर्ज हुई FIR
Zee News
Farmer's Builds Permanent Houses At Delhi Borders: इस मामले में NHAI और कुंडली नगर पालिका (Kundli Municipality) के अधिकारियों की शिकायत के बाद निर्धारित जगहों पर जारी पक्के मकान का निर्माण कार्य फिलहाल रुक गया है.
नई दिल्ली: राजधानी की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmer's Protest) जारी है. पहले कटिया डालकर टेंट में रोशनी का इंतजाम कर रहे किसान अब पक्के मकान बनाने लगे हैं. टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर पर अवैध तरीके से जो मकान निर्माण शुरू किया उस पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक्शन लिया है. स्थानीय पुलिस ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों द्वारा बनाए जा रहे पक्के मकानों का निर्माण कार्य रुकवा दिया है. अवैध निर्माण के मामले में पुलिस को दो एजेंसियों से शिकायत मिली थी. उस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम हरकत में आई. मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. गौरतलब है कि इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और कुंडली नगर पालिका (Kundli Municipality) के अधिकारियों की शिकायत के बाद निर्धारित जगहों पर जारी निर्माण फिलहाल रुक गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?