Delhi: कारोबार में नुकसान हुआ तो किडनैपर बना व्यापारी, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा
Zee News
11 साल की बच्ची की किडनैपिंग के मात्र 8 घंटे में पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया और तीनों आरोपियों को पकड़कर जेल में बंद कर दिया है. पकड़ा गया आरोपी एक व्यापारी है जिसने अपने नुकसान की भरपाई के लिए फिरौती की रकम मांगी.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में फाइनेंस के कारोबार में घाटा होने पर एक शख्स किडनैपर बन गया. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 11 साल की बच्ची को अगवा किया और फिर उसके परिवार से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस के बढ़ते दवाब को देखते हुए आरोपियों ने बच्ची को उसके घर के पास छोड़ दिया. दिल्ली के आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया, 'शनिवार को बवाना पुलिस को गांव मुंगेशपुर से 11 साल की बच्ची के अगवा किए जाने की सूचना मिली. बच्ची के पिता सरकारी कर्मचारी हैं. बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने जांच करते हुए घटनास्थल के आस पास के 70 से 100 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की. करीब डेढ़ सौ लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी.More Related News