
Delhi: ईंट मारकर युवक की हत्या, शव को बोरवेल में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार
AajTak
दिल्ली के स्वरूप नगर में तीन युवकों ने अपने साथी की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में सूरज, अंकित और अभिषेक को गिरफ्तार किया. सूरज को शक था कि मृतक चंदन की वजह से उसकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद उसने साजिश रचकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के स्वरूप नगर में तीन युवकों ने अपने साथी चंदन की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बोरवेल के गड्ढे में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में सूरज (24), अंकित (20) और अभिषेक (22) को गिरफ्तार किया. इनमें से सूरज और अभिषेक पहले से ही तीन-तीन आपराधिक मामलों में शामिल थे.
22 मार्च को सूरज ने चंदन को शराब पीने के बहाने बुलाया. जब सभी ने ज्यादा शराब पी ली, तो तीनों आरोपियों ने ईंटों से हमला कर चंदन को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को एक निर्माणाधीन पंप हाउस के बोरवेल गड्ढे में डालकर ऊपर से ईंटें रख दीं ताकि कोई उसे देख न सके.
CCTV फुटेज से खुला राज
23 मार्च को चंदन के घरवाले पुलिस के पास पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो CCTV फुटेज में चंदन को आखिरी बार सूरज के साथ देखा गया. इस आधार पर जब पुलिस ने सूरज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल लिया और अंकित व अभिषेक की संलिप्तता का भी खुलासा किया.
शव के साथ हत्या में इस्तेमाल की गई ईंटें भी बरामद
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस को घटनास्थल पर ले जाकर शव बरामद करवाया. हत्या में इस्तेमाल की गई ईंटें भी पुलिस ने जब्त कर लीं. पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक के शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी और उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

IPL 2025 सीजन में एक बात सबसे ज्यादा ट्रेंड और चर्चाओं में रही है, वह महेंद्र सिंह धोनी का बैटिंग ऑर्डर है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को 5 बार खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान धोनी इस सीजन में निचले क्रम में बैटिंग के लिए आ रहे हैं. कभी वो 8वें नंबर पर उतरते हैं, तो कभी 9वें नंबर पर खिसक जाते हैं. इसका नतीजा उनकी टीम को भुगतना पड़ रहा है.

औरंगजेब विवाद में एमएनएस चीफ राज ठाकरे की इंट्री हो गई है. राज ठाकरे ने कहा कि फिल्म देखकर जागने वाले किसी काम के नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप से लोग इतिहास पढ़ना बंद करें और किताब का गहराई से अध्ययन करें. ठाकरे ने कल कहा कि औरंगजेब शिवाजी के विचारों को मिटाना चाहता था लेकिन खुद दफ्न हो गया. देखें वीडियो.

पंजाब सरकार ने 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने हरियाणा के निकट शंभू और खनौरी सीमाओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे, उन्होंने सभी गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई के बाद 28 मार्च की सुबह एक गिलास पानी पिया था.