Dehradun: बेटे को लगता था मां देती है स्लो पॉइजन, शक में कर दी हत्या, फिर भाई को किया कॉल
AajTak
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में 24 साल के बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने जो बातें बताई हैं, वे हैरान करने वाली हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 24 साल के युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना आरोपी के पिता ने पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने 52 वर्षीय चंदा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
आरोपी 24 वर्षीय अजय अपनी मां 52 वर्षीय चंदा देवी और पिता के साथ देहरादून में किराए के मकान में रह रहा था. ये परिवार मूल रूप से चंपावत जिले का रहने वाला है. अजय बीते कुछ समय से अपनी मां और पिता से नाराज रहने लगा था. उसने देर रात अपनी मां की हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी अजय ने आर्मी में तैनात अपने बड़े भाई सूचना दी. आरोपी के पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के पिता आर्मी से रिटायर हैं, वे आईएमए में नौकरी करते हैं.
अल्सरेसिव कोलाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित है आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी को अल्सरेटिव कोलाइटिस (ulcerative colitis) नाम की बीमारी है. आरोपी ने जो पुलिस को बताया है, उसने सबको सकते में डाल दिया. आरोपी ने कहा कि उसे बीमारी है. जब उसने इंटरनेट पर अपनी बीमारी के बारे में सर्च किया तो उसे पता चला कि ये बीमारी स्लो प्वाइजन देने से होती है.
इस पर उसे अपनी मां पर शक हो गया. उसे लगा कि उसकी मां उसे खाने में स्लो प्वाइजन दे रही है. इसी के चलते अजय ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?