
Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत, ले जाना पड़ा अस्पताल
AajTak
दीपिका पादुकोण की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस की को शूटिंग के समय घबराहट महसूस हुई. जिसके बाद शूटिंग को रोकते हुए एक्ट्रेस को अस्पताल में एडमिट किया गया है. हालांकि इस पर कंफर्मेशन अभी नहीं आई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि वह अब मुंबई वापस लौटने के लिए रवाना हो चुकी हैं. खबरें हैं कि तबीयत अचानक से बिगड़ने के कारण वह अस्पताल गई थीं.
दीपिका पादुकोण दरअसल, हैदराबाद अपने 'प्रोजेक्ट के' के सिलसिले में गई थीं. वहां एक्ट्रेस इसकी शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण साउथ के सुपरस्टार प्रभास संग नजर आएंगी. यह शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हो रही थी. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण की तबीयत अब ठीक है.
सामने आई अपडेट सूत्र के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की टीम की ओर से अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की जहां दीपिका पादुकोण शूटिंग कर रही थीं, वहीं अचानक ही एक्ट्रेस ने काफी घबराहट महसूस की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में वह शूटिंग पर वापस भी लौट आईं. हालांकि, अभी तक इन चीजों पर भी दीपिका पादुकोण की टीम से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. हेल्थ समस्या को लेकर यह अभी अनुमान ही लगाया जा रहा है.
पत्नी Deepika Padukone की ब्लर फोटोज पर फिदा हुए Ranveer Singh, कमेंट कर लिखा- Wow
दीपिका पादुकोण रविवार 12 जून के दिन कमिनेनी अस्पताल गई थीं जो हैदराबाद में हैं. तबीयत अचानक बिगड़ने को लेकर वह डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए गई थीं. उन्हें उसी दिन डॉक्टर ने चेकअप के बाद वापस भेज दिया था. कमिनेनी अस्पताल, दीपिका पादुकोण की तबीयत को लेकर कोई जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपिका, मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' है. मूवी में दीपिका के साथ शाहरुख खान काम कर रहे हैं. दीपिका ने शाहरुख खान के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. एक बार फिर किंग खान संग कोलैबोरेट कर दीपिका काफी खुश हैं. 'पठान' के अलावा दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगी. दीपिका, प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट K' में भी दिखेंगी. इसके अलावा दीपिका पादुकोण कुछ समय पहले शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में नजर आई थीं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसमें दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे संग स्क्रीन शेयर की थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.