Deep Sidhu Girlfriend Reena Rai post: तुम्हारे बिना अंदर से मर गई हूं, वापस आ जाओ जान... दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड का पोस्ट
AajTak
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए रीना विदेश से आई थीं. दीप उन्हें अपने घर लेकर देर रात लुधियाना जा रहे थे कि सोनीपत के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. रीना को अस्पताल में अब होश आया है.
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का सड़क हादसे में 16 फरवरी को निधन हो गया. हादसे के वक्त गाड़ी में दीप के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थीं. रीना भी दीप की तरह ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. गर्लफ्रेंड रीना को चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, दीप सिद्धू इस एक्सीडेंट में अपनी जान गवां बैठे. रीना समेत दीप का पूरा परिवार सदमे में है.
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए रीना विदेश से आई थीं. दीप उन्हें अपने घर लेकर देर रात लुधियाना जा रहे थे कि सोनीपत के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. रीना को अस्पताल में अब होश आया है.