![Deep Sidhu दीप सिद्धू की जैकेट पकड़कर रो रहीं रीना, लिखा- तुम मुझे दर्द में छोड़कर चले गए मेरी जान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/deep_sidhu_girlfriend_reena_rai_0-sixteen_nine.jpg)
Deep Sidhu दीप सिद्धू की जैकेट पकड़कर रो रहीं रीना, लिखा- तुम मुझे दर्द में छोड़कर चले गए मेरी जान
AajTak
रीना राय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप सिद्धू की याद में बातें लिखी हैं. साथ ही उन्होंने दीप सिद्धू की जैकेट को पकड़े हुए एक फोटो शेयर किया है. रीना राय के पास अब अपने प्यार दीप की यादें और उनके कपड़े ही रह गए हैं. ऐसे में रीना अपने प्यार की याद में बिलख रही हैं और दीप से वापस आने की गुहार लगा रही हैं.
पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू का रोड एक्सीडेंट होने के बाद उनका परिवार और फैन सदमे में हैं. 15 फरवरी की शाम दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हो गया था. इसी एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. दीप अपनी गर्लफ्रेंड रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. हरियाणा में सोनीपत खरखौदा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर उनकी कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिसमें दीप सिद्धू की जान चली गई. हालांकि उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय बच गईं. अपनी प्रेम कहानी के दुखद अंत के बाद अब रीना राय को दीप की याद सता रही है.