Deadpool & Wolverine Box Office Day 1: 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
AajTak
डायरेक्टर शॉन लेवी की बनाई फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इंग्लिश संग इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया है. शुक्रवार को देशभर की जनता ने फिल्म को देखने के लिए तमाम सिनेमाघरों का रुख किया. इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन धुआंधार ओपनिंग कलेक्शन किया है.
मार्वल की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में रायन रेनोल्ड्स के साथ एक्टर ह्यू जैकमैन को देखा गया है. डेडपूल और वुल्वरीन के किरदार में दोनों ने धमाल मचाया है. उनकी जोड़ी, दोस्ती और केमिस्ट्री को देश के साथ-साथ विदेशी फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. भारत में फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
डेडपूल एंड वुल्वरीन का दमदार कलेक्शन
डायरेक्टर शॉन लेवी की बनाई फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इंग्लिश संग इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बॉक्स ऑफिस पर उतारा गया है. शुक्रवार को देशभर की जनता ने फिल्म को देखने के लिए तमाम सिनेमाघरों का रुख किया. इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन धुआंधार ओपनिंग कलेक्शन किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनोल्ड्स और जैकमैन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 22.3 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया है. इसने इंग्लिश में 11.9 करोड़, हिंदी में 8.1 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़ और तमिल भाषा में 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की. शुक्रवार को अंग्रेजी भाषा में मूवी को देखने कई दर्शक पहुंचे थे. सिनेमाघरों में इनकी ऑक्यूपेंसी 33.32 प्रतिशत थी.
इसी के साथ भारत में 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली छठी फिल्म बन गई है. इस फिल्म से पहले 'एवेंजर्स: एंडगेम' (53.10 करोड़), 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (40 करोड़), 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (32.67 करोड़), 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' (31.30 करोड़) और 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का नंबर आता है.
फिल्म को लेकर की जा रही हैं बड़ी उम्मीद
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.