David Warner last Test: रिटायरमेंट टेस्ट में कमाल कर गए डेविड वॉर्नर, 29 साल बाद भी पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में ये शर्मनाक रिकॉर्ड कायम
AajTak
David Warner Last Test, AUS vs PAK: सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिटायरमेंट टेस्ट में भी डेविड वॉर्नर ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली खेली. इस तरह पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया. पाकिस्तान 1995 के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है.
David Warner Retirement Test: सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर कमाल कर गए, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शादार अर्धशतकीय पारी खेली. 130 रनों को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से पाकिस्तान को मसलकर रख दिया. वॉर्नर ने 57 रनों की तेज पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया.
पाकिस्तान की टीम का इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा. 1995 के बाद से अब तक पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. उसने आखिरी टेस्ट 1995 में सिडनी में वसीम अकरम की कप्तानी में जीता था. वहीं 1995 के बाद छठी बार ऐसा हुआ है, जब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश (सभी टेस्ट हारना) हुआ हो.
An applaudable fifty on his final Test outing 👏 David Warner signs off from the longest format of the game in style 🙌#WTC25 | 📝 #AUSvPAK: https://t.co/9HGJrXtJyq pic.twitter.com/OpK1sbU0Ta
इससे पहले पाकिस्तान को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट और मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में भी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. सिडनी में तीसरे मैच में पाकिस्तान की हालत थोड़ी अच्छी थी क्योंकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रन बनाए, पर दूसरी पारी में पड़ोसी देश 115 रनों पर लुढ़क गया. नतीजतन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत आसान लक्ष्य मिला.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका तब लगा जब उस्मान ख्वाजा को शुरुआती ओवर में साजिद खान ने आउट कर दिया. लेकिन वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान की उम्मीदें जल्द ही खत्म हो गईं.
वॉर्नर और लाबुशेन ने मिलकर 119 रन जोड़े, यह दोनों की सातवीं सौ प्लस की पार्टनरशिप रही. लेकिन टार्गेट से 11 रन पहले ही वॉर्नर आउट हो गए. वैसे वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 63वां पचास प्लस का स्कोर दर्ज किया.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.