Daren Sammy: टी20 वर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में पाकिस्तान! अब इस दिग्गज ने भी कोच बनने से किया इनकार
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम को नए कोच की तलाश है. अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डरैन सैमी ने भी पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है. सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल पाकिस्तान टीम को अब तक नया हेड कोच नहीं मिल सका है. मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर क्रिकेट निदेशक के साथ-साथ पाकिस्तान टीम के अंतरिम कोच की जिम्मेदारी निभाई थी.
अब इस दिग्गज ने कोच बनने का प्रस्ताव ठुकराया
अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डरैन सैमी ने पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है. सैमी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सीमित ओवर्स क्रिकेट में टीम का हेड कोच बनाना था. सैमी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि वह पहले से ही वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ सीमित ओवर्स की टीम के मुख्य कोच के रूप में अनुबंधित हैं. सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
सैमी के इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए किसी घरेलू कोच को अंतरिम तौर पर नियुक्त कर सकता है. सैमी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी पीसीबी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. पीसीबी के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद वॉटसन शनिवार रात स्वदेश लौट गए. पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएसएल मैचों के दौरान कराची में वॉटसन के साथ विस्तृत बातचीत की थी और उन्हें मुख्य कोच पद की पेशकश की थी.
हालांकि शेन वॉटसन इस बात से खफा हो गए कि उनके प्रस्तावित पैकेज के विवरण का खुलासा पाकिस्तान मीडिया और सोशल मीडिया पर हो गया. सूत्र ने बताया, 'वॉटसन ने शुरू में दिलचस्पी दिखाई थी और प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए कुछ वित्तीय और अन्य शर्ते रखी थीं. बोर्ड ने वॉटसन की वित्तीय मांगों को कमोबेश स्वीकार कर लिया था. यह पूर्व खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं था कि उसके प्रस्तावित पैकेज का विवरण पाकिस्तान मीडिया और सोशल मीडिया में लीक हो गया.'
IND Vs SA 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.