Dancing On The Grave Review: ताबूत में बंदकर जिंदा दफनाया, आज तक सामने नहीं आया सच, दिल दहला देगी शाकिरा खलीली की मौत की कहानी
AajTak
डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम की बनाई सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में चार बच्चों की मां रहीं शाकिरा खलीली के अचानक गायब हो जाने की कहानी को दिखाया गया है. शाकिरा के गायब होने के पीछे का सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. अमेजन प्राइम पर आई इस सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए.
कहते हैं कहानियों से ज्यादा डरावनी असल जिंदगी होती है. दुनिया में रोज कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बारे में मैं और आप नहीं जानते. रोज होने वाली इन चीजों में कुछ अच्छी हैं और कुछ भयानक हैं. ऐसी भयानक चीजें, वाकये जिन्हें सुनकर और उनके बारे में जानकर आपकी रातों की नींद उड़ जाए. ऐसी ही कहानी है बेंगलुरू की रहने वाली शाकिरा खलीली की मौत की, जिसपर इंडिया टुडे ओरिजिनल्स और अमेजन प्राइम वीडियो ने मिलकर डॉक्यू-सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' बनाई है.
शाकिरा खलीली की मौत की दिल दहलाने वाली कहानी
डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम की बनाई सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में चार बच्चों की मां रहीं शाकिरा खलीली के अचानक गायब हो जाने की कहानी को दिखाया गया है. आज ये सीरीज अमेजन पर स्ट्रीम हुई है. मैसूर के दीवान की पोती शाकिरा खलीली बेहद खूबसूरत थीं. उनकी खूबसूरती के कई कायल हुआ करते थे. शादी से पहले उनका नाम शाकिरा नामाजी था. 19 साल की उम्र में उन्होंने डिप्लमैट अकबर खलीली से निकाह किया था.
शादी के बाद शाकिरा और अकबर को चार बेटियां हुईं. अकबर खलीली रुतबे वाले इंसान थे. उनकी जिंदगी में खुद की जगह शाकिरा ढूंढ नहीं पा रही थीं. दूसरी तरह वो काम के चलते ज्यादातर देश से बाहर रहते थे, जिसकी वजह से शाकिरा संग उनकी शादी खतरे में आ गई थी. इस बीच शाकिरा खलीली की मुलाकात स्वामी श्रद्धानंद उर्फ मुरली मनोहर मिश्रा से हुई. श्रद्धानंद ने शाकिरा खलीली की जिंदगी में अपनी मीठी-मीठी बातों से जगह बनाई. स्वामी के प्यार में पड़कर शाकिरा ने पति अकबर को तलाक दे दिया. तलाक के छह महीने बाद ही शाकिरा खलीली ने स्वामी श्राद्धनंद से शादी कर ली थी. वो अपने मजहब के खिलाफ गई थीं, इसकी वजह से कई लोगों और करीबियों ने उनसे किनारा कर लिया था. श्रद्धानंद से शादी के कुछ सालों बाद 1991 में शाकिरा खलीली अचानक गायब हो गईं.
मां-बाप के तलाक के बाद शाकिरा और अकबर खलीली की चारों बेटियां अपने पिता के साथ इटली में रहने चली गई थीं. श्रद्धानंद के साथ शादी के बाद शाकिरा ने बेंगलुरू के रिचमंड रोड पर घर ले लिया और वहां रहने लगीं. उनकी अपनी दूसरे नंबर की बेटी सबा से फोन पर रोज बात होती थी. लेकिन जब अचानक उन्हें मां की कॉल आनी बंद हुईं तो सबा परेशान हो गईं. सबा की कई बार श्रद्धानंद से बात हुई, जो उन्हें रोज मां के घर पर ना होने का नया बहाना सुनाता था. परेशान होकर सबा ने अपनी मां के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. इस शिकायत के तीन साल बाद जो खुलासा हुआ, वो दिल दहलाने वाला था. शाकिरा खलीली के मृत शरीर को उन्हीं के घर के बगीचे में दफन पाया गया. इसके बाद जो सच सामने आया, वो किसी के भी होश उड़ा सकता है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.