Cyclone Yaas ALERT: आ रहा है 'यास' तूफान, अलर्ट पर हिंदुस्तान
Zee News
पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटीय इलाकों में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. 5 राज्यों में NDRF की 99 टीमें तैनात की गई हैं.
नई दिल्ली: चक्रवात तूफान यास को लेकर हाई अलर्ट है, सरकार ने तूफान से निपटने की तैयारी कर रखी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि तूफान कल यानी बुधवार दोपहर तक ओडिशा पहुंच सकता है. तूफान अभी पारादीप से 320 किमी दूर है. हवा की रफ्तार 165 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 185 km/Hr तक जा सकती है. इधर सेना और NDRF के जावानों ने मोर्चा संभाल रखा है. अब तक 10 लाख लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.More Related News