Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान यास को लेकर PM मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
Zee News
इसको लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हालात का जायजा लेने के लिए खुद कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगी.
नई दिल्ली: अभी चक्रवाती तूफान 'ताउते' (Tauktae) के जख्म भरे नहीं थे कि एक और तूफान को लेकर अलर्ट जारी हो गया. चक्रवात 'यास' (Yaas) को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग प्रधानमंत्री मोदी यास से निपटने की हिकमते अमली पर चर्चा करेंगे. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री के अलावा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, टेलीकॉम, पॉवर, सिविल एविएशन और अर्थ साइंसेस मंत्रालय के सेक्रेटरी भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवातीय तूफान यास (Yaas) में बदलने का खदशा है. यास के 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा साहिल तक पहुंचने का अंदेशा है.More Related News