Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान यास को लेकर भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 25 ट्रेनें; देखें लिस्ट
Zee News
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है
कोलकाता/भुवनेश्वर/नई दिल्ली: भारत में चक्रवात तूफान 'यास' को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की उम्मीद है. इससे पहले भारतीय रेलवे ने तूफान यास (Cyclone Yaas) के खतरे को देखते हुए 24 से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे प्रेस रिलीज जारी कर रद्द की गई सभी 25 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' की शक्ल में 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साहिलों को पार करेगा. उन्होंने कहा कि दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलने की उम्मीद है.More Related News