Cyclone Tauktae Live Updates: चक्रवात तौकते ने मुंबई में बरपाया कहर, शाम तक पहुंचेगा गुजरात, राजस्थान अलर्ट मोड पर
Zee News
Cyclone Tauktae: चक्रवात तौकते ने मुंबई में कहर बरपा दिया है. बॉम्बे हाई में नौसेना बचाव राहत कार्य में जुटी है. कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं जबकि कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं.
नई दिल्ली/मुंबई: चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) ने 75-85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के साथ मुंबई में जोरदार तबाही मचाई, जिसने कई पेड़ों को नुकसान पहुंचाया और कुछ घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. तूफान ने सड़क पर ट्रैफिक बाधित कर दिया. एक दूसरे घटनाक्रम में, भारतीय नौसेना ने ओएनजीसी के लगभग 273 कर्मियों को बचाने के लिए दो जहाजों को भेजा है, जो मुंबई से लगभग 175 किलोमीटर दूर, बॉम्बे हाई फील्ड्स के पास एक बहती नाव पर फंसे हुए हैं. दो लोगों की मौत चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) से कम से कम दो लोगों की मौत की खबरें आई हैं. नवी मुंबई में एक युवक और रायगढ़ में एक अन्य महिला की मौत हो गई लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. एक अधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग ने मुंबई के लिए 'अत्यधिक भारी बारिश' की चेतावनियों और तेज हवाओं 120 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने का अपग्रेड किया. बेहद 'गंभीर चक्रवाती तूफान' का प्रभाव रविवार-सोमवार की रात की रात से ही महसूस किया गया कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. कुछ स्थानों पर बिजली और गरज के साथ, तेज हवाएं चलीं, जिसके बाद सिंधुदुर्ग से उत्तर की ओर घूम गया था और रत्नागिरी रायगढ़-मुंबई की ओर से गुजरात तट के रास्ते से प्रवेश करेगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?