Cyclone Tauktae: तूफान तौकते से कर्नाटक में 73 गांव प्रभावित, अब तक चार की मौत
Zee News
चक्रवात तौकते कर्नाटक के तटीय और मलनाड जिले के आसपास कहर बरपा रहा है. अफसरों ने इतवार को बताया कि राज्य में अभी तक इस चक्रवात की वजह से चार लोगों की मौत हुई है.
बेंगलुरू: चक्रवात तौकते कर्नाटक के तटीय और मलनाड जिले के आसपास कहर बरपा रहा है. अफसरों ने इतवार को बताया कि राज्य में अभी तक इस चक्रवात की वजह से चार लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अफसरों के ज़रिए इतवार की सुबह जारी स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, कोडागु, शिवमोगा, चिकमंगलुरू और हासन जिलों के 73 गांव और 17 तालुका चक्रवात से अभी तक प्रभावित हुए हैं. तिहत्तर प्रभावित गांवों में 28 गांव उडुपी जिले के हैं. अफसरों ने बताया कि उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलुरू और शिवमोगा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 318 लोगों को महफूज बचाया गया है और 11 राहती कैंपों में 298 लोगों को रखा गया है. इसमें बताया गया कि 112 घर, 139 खंभे, 22 ट्रांसफॉर्मर, चार हेक्टेयर बागान को क्षति हुई है.More Related News