Cyclone Tauktae का कहर: मुंबई में डूबे 'बार्ज P305' जहाज से बचाए गए 146 लोग, 273 लोग थे सवार
Zee News
बार्ज P305 जहाज (Barge P305) में कुल 273 लोग सवार थे, जिसमें से अभी तक 146 लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका है. इसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता युद्ध नौका के साथ दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है.
मुंबई: चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) की वजह से मुंबई में भारी नुकसान हुआ है और साइक्लोन के दौरान कुल 4 SOS कॉल आए थे, जहां अभी भी नौसेना और इंडियन कॉस्ट गार्ड ऑपरेशन कर रही है. तूफान की वजह से 'बार्ज P305' जहाज समुद्र में फंस गया था, जिस पर कुल 273 लोग सवार थे. बार्ज P305: इसमें कुल 273 लोग सवार थे. इसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता युद्ध नौका के साथ दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है. अभी तक 146 लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका है.More Related News