CSK IPL 2024 Play off Scenario: धोनी के निचले क्रम में खेलने से चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ के पड़े लाले, आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडराया? जानें कैसे
AajTak
IPL 2024 playoffs Scenarios: आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का ऊपरी क्रम पर ना खेलना रहस्य बना हुआ है. उनके निचले क्रम में बैटिंग करने पर फैन्स से लेकर उनके पूर्व टीममेट भी नाराज हैं. चेन्नई को अपने पिछले 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
MS Dhoni IPL 2024, IPL Playoffs 2024: महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2024 में निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी करना गुजरात के खिलाफ भी जारी रहा. वह 10 मई को हुए गुजरात के खिलाफ मैच में भी 8वें नंबर पर आए. खास बात यह रही है धोनी का स्ट्राइक गुजरात और चेन्नई के मैच में सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रहा.
सोशल मीडिया पर फैन्स धोनी के नीचे आकर खेलने से नाराज दिखे. वहीं इससे कहीं ना कहीं चेन्नई का प्लेऑफ समीकरण भी गड़बड़ा गया है. धोनी अगर ऊपर आते हैं तो जाहिर है कि चेन्नई का नेट-रनरेट भी बेहतर रहेगा, वह तब और कारगर होगा जब प्लेऑफ के लिए दो टीमें बराबर पॉइंट्स पर होंगी.
Highlight Helicopter! 🦁🚁 #GTvCSK #WhistlePodu 🦁💛pic.twitter.com/rJT6IbVL4V
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 59 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 10 मई को अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रनों से मात दी. इस मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी आठवें नंबर पर खेलने आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 236.36 का रहा, जो इस मैच के शतकवीर शुभमन गिल और साई सुदर्शन से भी शानदार रहा. साई ने मैच में 201.96 तो गिल ने 189.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें धोनी के निचले क्रम पर खेलने को लेकर इस पूरे आईपीएल में कई बार सवाल उठ चुके हैं. यहां तक थाला के साथी रह चुके हरभजन सिंह और इरफान पठान भी उन पर बरस चुके हैं. बहरहाल, धोनी 10 मई को हुए मैच में भी उस समय खेलने उतरे जहां से लगभग चेन्नई के लिए मैच खत्म हो चुका था. धोनी जब आए तब मैच में केवल 20 गेंदें बाकी थी और उनकी टीम को जीत के लिए 67 रन चाहिए थे.
धोनी ने गुजरात के खिलाफ 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. इसमें एक चौका और 3 छक्का शामिल रहा, धोनी का स्ट्राइक रेट भी 236.36 का रहा. ऐसे में सवाल है कि जब पूरा मैच ही खत्म हो जा रहा है तब उस मौके पर आकर रन बनाने से क्या फायदा?
His Kingdom everywhere he goes! 🦁👑 #GTvCSK #ThalaForever pic.twitter.com/PkepU8u4cm
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.