Crypto Currency पर क्या है सरकार की योजना, अगले Budget में कर सकती है ये बदलाव
AajTak
Indian Government Crypto Currency पर होने वाली Income पर Tax लेगी. ये सवाल इसलिए कि High Return पाने के लिए हाल ही में Crypto Currency में Investment का रुझान बढ़ा है. अब Government की भी इस Investment से होने वाली कमाई से लाभ पर नजर पड़ गई है. खबर है कि जल्द Government Crypto Currency से मिलने वाले Return को Tax के दायरे में ला सकती है. Media Reports की मानें तो Revenue Secreatry Tarun Bajaj ने इस बात के पूरे Signal दिए हैं कि Government Crypto Currency से होने वाले Profit पर Tax लगा सकती है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.