CPL: लुईस-गेल की तूफानी पारी के दम पर पैट्रियट्स फाइनल में, सेंट लूसिया से होगी भिड़ंत
AajTak
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में पैट्रियट्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेट से मात दी.
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में पैट्रियट्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेट से मात दी. पैट्रियट्स की जीत में उसके सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस (नाबाद 77 रन) और क्रिस गेल (42 रन) की अहम भूमिका रही. अब फाइनल में पैट्रियट्स का सामना बुधवार को सेंट लूसिया किंग्स से होगा, जिन्होंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 21 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. It’s all over at Warner Park and the @sknpatriots have won by 7 wickets and are on the way to the Final! #CPL21 #GAWvSKNP #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/o8dSC31GDF Batting malFUNction for @henrygayle #GAWvSKNP #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/kuPgIs7DuY
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.