Covishield की दो डोज के बाद Covaxin भी लगवा रहे लोग, डॉक्टर बोले- पता नहीं क्या होगा
Zee News
भारत में कुछ लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद कोवैक्सीन भी लगवा ली है. इसे एक्सपर्ट्स ने घातक बताया और कहा है कि लोगों को अपने शरीर को कैमिकल लैब में नहीं बदलना चाहिए.
नई दिल्ली: देशभर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) महाअभियान के बीच नई परेशानी खड़ी हो गई है. एक तरह कुछ राज्य वैक्सीन की किल्ल्त का सामना कर रहे हैं, तो वहीं डॉक्टर्स के सामने कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें लोग कोविशील्ड (Covishield) के दो डोज लेने के बाद कोवैक्सीन (Covaxin) भी लगवा रहे हैं. न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग दोनों कंपनियों की कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अलग-अलग फोन नंबर और आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि जब स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो मामले की जांच शुरू हो गई. वहीं डॉक्टरों को इसका पता वहीं, जब एक्सपर्ट्स से इसके परिणाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि दोनों वैक्सीन शरीर को मिलने पर क्या प्रतिक्रिया होगी, इस बात की जानकारी नहीं है.More Related News