Covid-19 Vaccine की कमी पर Adar Poonawalla का बड़ा बयान, बोले- नया टीका भी लाने की तैयारी
Zee News
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने जिंदल साउथ वेस्ट के अध्यक्ष सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘सीरम इंस्टिट्यूट में हम भारत के लिए प्राथमिकता से वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने और नयी वैक्सीन लाने की कोशिश में हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि देश में वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने की पूरी कोशिश लगातार जारी है. Yes , we at are doing our best to ramp up production & launch new vaccines on priority for India. We are grateful for efforts in trying to fulfill India’s medical oxygen needs as we stand together in this fight against this pandemic. सीईओ पूनावाला ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि उनका संस्थान भारतीय बाजार में प्राथमिकता से वैक्सीन मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहा हैं. — Adar Poonawalla (@adarpoonawalla)More Related News