Covid-19 Updates: कोरोना संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे, पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों ने गंवाई जान; नए केस में आई कमी
Zee News
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान 2 लाख 63 हजार 45 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) में मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत (Covid-19 Death) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालांकि नए मामलों में भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2.63 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पहले सोमवार को 2.81 लाख नए केस सामने आए थे. भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले है और पिछले 24 घंटे में 4340 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा मौत हुई थी और 4205 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?