Covid-19: Gautam Buddh Nagar में बिना वजह अस्पतालों में भर्ती मिले सैकड़ों लोग, DM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
Zee News
Coronavirus: गौतम बुद्ध नगर में कई प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों ने ऑक्सीजन और दवाएं खत्म होने की कथित तौर पर अफवाह उड़ाकर लोगों में सनसनी पैदा कर दी है. डीएम ने इस तरह के अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.
गौतम बुद्ध नगर: नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के प्राइवेट अस्पतालों में कई ऐसे लोग भी एडमिट पाए गए हैं, जिन्हें भर्ती किए जाने की जरूरत नहीं थी. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साथ ही प्रशासन ने इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) दीपक ओहरी के नेतृत्व में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों ने गौतम बुद्ध नगर जिले के कई प्राइवेट अस्पतालों का दौरा किया, जहां पर पाया गया कि प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधकों ने बिना किसी खास वजह के मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती किया. जबकि उन्हें अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत नहीं है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्राइवेट अस्पतालों के ऐसे करीब 200 बिस्तर खाली करवाए.More Related News