Covid-19: वैक्सीन की कमी की शिकायतों के बीच केंद्र ने जारी किया डाटा, बताया किसके पास कितने टीके
Zee News
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1,06,19,892 और टीके उपलब्ध हैं. सरकारी बयान के मुताबिक, ‘राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 57 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे.’
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 (Covid-19) रोधी एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को 15,95,96,140 टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं. इनमें से खराब होने वाले टीकों समेत कुल 14,89,76,248 टीकों की खपत हो चुकी है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1,06,19,892 और टीके उपलब्ध हैं. सरकारी बयान के मुताबिक, ‘राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 57 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे.’ आज भारत में कोविड वैक्सीन के 1.64 करोड़ टीके उपलब्ध हैं।More Related News