Covid-19: कोरोना संक्रमण के हालात पर पीएम Narendra Modi की समीक्षा बैठक, विशेषज्ञों के साथ होगी चर्चा
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 3,92,488 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी दौरान 3689 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई. इसी तरह बीते 24 घंटे में 3,07,865 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा के रख दिया था. मुश्किल घड़ी में हालात संभालने के लिए सरकार, सेना और स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला लगातार दिन-रात काम कर रहा है. इसी सिलसिले में अब से थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समीक्षा बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए आज सुबह 9:30 बजे विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए आज सुबह 9:30 बजे विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हो रही कोशिशों, भविष्य के उपायों और देश में जारी टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा हो सकती है.More Related News