Covid 19 के खिलाफ जंग के बीच सीनियर वायरलॉजिस्ट Shahid Jameel ने एडवाइजर ग्रुप से दिया इस्तीफा
Zee News
देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है और इस बीच सरकार की तैयारियों को एक झटका लगा है. केंद्र की ओर से गठित कोविड जीनोम सर्विलांस प्रोजक्ट ग्रुप के चेयरमैन और सीनियर वायरलॉजिस्ट शाहिद जमील ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है और इस बीच सरकार की तैयारियों को एक झटका लगा है. केंद्र की ओर से गठित कोविड जीनोम सर्विलांस प्रोजक्ट ग्रुप के चेयरमैन और सीनियर वायरलॉजिस्ट शाहिद जमील ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कोरोना के बढ़ने मामलों के बाद सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस एडवाइजरी ग्रुप का गठन किया था. त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंस के डायरेक्टर पद पर कार्यरत शाहीद जमील ने एडवाइजर ग्रुप क्यों छोड़ा, फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक वह कोरोना को लेकर सरकार की नीतियों के आलोचक रहे हैं और वह तैयारियों से संतुष्ट नहीं थे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?