Covaxin: 2 से 18 साल के बच्चों पर 10-12 दिनों में शुरू होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, DCGI दे चुका है मंजूरी
Zee News
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और इस बीच सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल (Covaxin trials) को लेकर बड़ा फैसला किया है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'कोवैक्सीन (Covaxin) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 साल के उम्र वर्ग के लिए फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. मुझे बताया गया है कि ट्रायल अगले 10-12 दिनों में शुरू हो जाएगा.' बता दें कि DGCI ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) की सिफारिशों के आधार पर ट्रायल की मंजूरी दी है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?